कंपनी ने गुरुवार को बताया कि नई वेबसाइट के लांच होने से प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में छात्रों को प्रशिक्षित किया जाएगा।
‘डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट हुवेईएजुकेशन डॉट कॉम’ नाम से शुरू की गई इस वेबसाइट के तहत शिक्षा के जरिए सामाजिक सहयोग को बढ़ावा दिया जाएगा।
हाल ही में हुवेई और यूनिवर्सिडाड पोलिटेकनिका डे मैड्रिड (यूपीएम) ने संयुक्त रूप से स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के तीसरे संस्करण की शुरुआत की। हुवेई और नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ डिस्टेंट लर्निग (यूएनईडी) ने पिछले साल नवंबर में क्लाउट कंप्यूटिंग और बिग डेटा में नए पाठ्यक्रम शुरू करने का ऐलान किया था।
कंपनी चीन के शेनझेन में अपने केंद्रीय कार्यालयों में शिक्षा ग्रहण करने के इच्छुक छात्रों के लिए चौथे वर्ष में आर्थिक सहायता देने की भी तैयारी कर रही है।