नई दिल्ली, 8 जून (आईएएनएस)। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म हेल्थहंट ने शुक्रवार को अपनी अंग्रेजी वेबसाइट का हिंदी संस्करण लांच का किया। आधुनिक तकनीक पर आधारित यह प्लेटफॉर्म स्वास्थ्य के क्षेत्र में चार गुना कंटेंट पेश करता है।
हेल्थहंट की संस्थापक पूजा दुग्गल ने कहा, “आज इंटरनेट दूर-दराज के इलाकों तक भी पहुंच गया है। हमारा मानना है कि लोगों तक स्वास्थ्य संबंधी प्रासंगिक जानकारी पहुंचाना बेहद जरूरी है। यह पहल इसी दिशा में हमारा एक प्रयास है, हम आने वाले समय में भी सभी प्रमुख क्षेत्रीय भाषाओं में अपनी सामग्री उपलब्ध कराएंगे।”
उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि लोग अपनी मातृभाषा में स्वास्थ्य से जुड़ी हर जानकारी पा सकें। हमें उम्मीद है कि हमारी हिंदी वेबसाइट को हिंदीभाषी उपयोगकर्ता खूब पसंद करेंगे।”
पूजा ने कहा कि हेल्थहंट के पास 60 से अधिक विश्वस्तरीय विशेषज्ञों का पैनल है, जो हेल्थ एवं वेलनेस से जुड़े विभिन्न पहलुओं को कवर करता है। एक विशेष पहलू जो हेल्थहंट को बाजार में मौजूद अन्य समकक्षों से अलग बनाता है, वह यह है कि किसी भी सामग्री को प्रकाशित करने से पहले इसकी विस्तृत जांच अनुसंधान विशेषज्ञों द्वारा की जाती है।