गुड़गांव, 8 मार्च (आईएएनएस)। रियल एस्टेट कारोबारी एम3एम समूह ने मंगलवार को यहां जारी वैश्विक निवेशक सम्मेलन ‘हैपनिंग हरियाणा’ में हरियाणा सरकार के साथ 45,365 करोड़ रुपये के सहमति पत्रों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।
तीन एमओयू में प्रथम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आवासीय योजना के हिस्से के तौर पर बड़ी संख्या में सस्ते मकानों के निर्माण पर 9,000 करोड़ रुपये निवेश किए जाएंगे। दूसरे एमओयू के तहत सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) पार्क और विशेष क्षेत्रों के विकास पर 2,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।
कंपनी ने अपने बयान में कहा, “इसके अलावा गुड़गांव में एक नया स्मार्ट शहर बनाने पर 26,000 करोड़ रुपये निवेश किए जाएंगे।”