नई दिल्ली, 8 मार्च (आईएएनएस)। कजाकिस्तान ने मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में रविवार को खेले गए महिला हॉकी वर्ल्ड लीग राउंड-2 के एक मैच में सिंगापुर को 4-0 से हराकर टूर्नामेंट की अपनी पहली जीत दर्ज की।
कजाकिस्तान पूरे मैच में हावी दिखा और खिलाड़ियों ने कई शानदार हमले सिंगापुर के गोलपोस्ट पर किए। मैच का पहला गोल कजाकिस्तान ने मुकाबले के दूसरे ही मिनट में दाग दिया। यह गोल वेरा डोमाश्नेवा ने किया।
इसके बाद हाफटाइम से ठीक पहले वेरा ने 28वें मिनट में एक और गोल कर कजाकिस्तान की बढ़त 2-0 कर दी।
दूसरे हाफ में भी कजाकिस्तान का शानदार प्रदर्शन कायम रहा और तीसरा गोल टीम की कप्तान नाताल्या गातौलिना ने 38वें मिनट में किया। ओल्गा कोनिना ने 43वें मिनट में मैच का चौथा और आखिरी गोल दागा।
इससे पूर्व शनिवार को कजाकिस्तान को टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में मलेशिया से 0-8 से हार का सामना करना पड़ा था।