चेन्नई, 1 जुलाई (आईएएनएस)। कार निर्माता कंपनी ह्युंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने शुक्रवार को कहा कि घरेलू बाजार में उसकी बिक्री जून 2016 में साल-दर-साल आधार पर 9.7 फीसदी बढ़कर 39,806 वाहनों की रही।
एचएमआईएल ने अपने बयान में कहा कि कंपनी ने आलोच्य अवधि में 55,713 वाहन (घरेलू बिक्री 39,806 और निर्यात 15,907) बेचे। एक साल पहले समान अवधि में कंपनी ने 52,062 वाहन (घरेलू बिक्री 36,300 और निर्यात 15,762) बेचे थे।
घरेलू बाजार और निर्यात की समस्त बिक्री जून में साल-दर-साल आधार पर सात फीसदी अधिक रही।
कंपनी के वरिष्ठ बिक्री एवं विपणन उपाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने कहा, “39,806 वाहनों की बिक्री के साथ ह्युंडई की बिक्री 9.7 फीसदी बढ़ी। इस वृद्धि में सर्वाधिक योगदान ग्रैंड आई10, एलाइट आई20 और क्रेटा में हुई जोरदार बिक्री का रहा।”