झांसी, 21 फरवरी (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश के झांसी जनपद में थाना सीपरी बाजार अंतर्गत करारी के नजदीक रेलवे लाइन पर एक युवक ट्रेन से कट गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे ले लिया है।
झांसी, 21 फरवरी (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश के झांसी जनपद में थाना सीपरी बाजार अंतर्गत करारी के नजदीक रेलवे लाइन पर एक युवक ट्रेन से कट गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे ले लिया है।
करारी स्टेशन के नजदीक स्थानीय लोगों ने एक युवक का शव झांसी-दिल्ली रेल लाइन पर देखा। इसके बाद इसकी सूचना थाने की पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराई।
मौके पर पहुंचे लोगों ने शव की शिनाख्त पठौरिया निवासी सुमित शर्मा (23) के रूप में की। मृतक के परिजनों के अनुसार, सुमित शराब पीने का आदी था। शराब पीने से मना करने को लेकर कई बार उसका परिजनों से विवाद होता रहा है।
ताजा घटनाक्रम में वह बिना बताए घर से निकल गया था। उसने आत्महत्या क्यों की है, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।