चेन्नई, 13 सितंबर (आईएएनएस)। निर्देशक शंकर षणमुगम की फिल्म ‘2.0’ का टीजर रिलीज हो गया है और इसमें सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार आमने-सामने नजर आ रहे हैं। यह अच्चाई बनाम बुराई की जंग है।
गणेश चतुर्थी के मौके पर गुरुवार को फिल्म का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म में सुपरविलन की भूमिका निभा रहे अक्षय ने ट्वीट कर कहा, “गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर फिल्म 2.0 का श्री गणेश कर रहे हैं। अब तक की सबसे बड़ी दुश्मनी, अच्छाई बनाम बुराई की एक झलक।”
इस एक मिनट के टीजर की शुरुआत में शहर के ऊपर पंछी मंडराते दिखाई दे रहेहैं और इसके बाद आसमान में मोबाइल फोन ही मोबाइल फोन उड़ते दिखाई दे रहे हैं।
फिल्म 29 नवंबर को रिलीज होगी।