Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 मप्र भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष पद के लिए संगठन की कश्मकश-एक विश्लेषण | dharmpath.com

Sunday , 4 May 2025

Home » राज्य का पन्ना » मप्र भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष पद के लिए संगठन की कश्मकश-एक विश्लेषण

मप्र भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष पद के लिए संगठन की कश्मकश-एक विश्लेषण

June 27, 2016 7:27 pm by: Category: राज्य का पन्ना Comments Off on मप्र भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष पद के लिए संगठन की कश्मकश-एक विश्लेषण A+ / A-

images (1)भोपाल-मप्र में नव-नियुक्त संगठन महामंत्री की नियुक्ति के बाद राजनीतिक विश्लेषकों एवं पत्रकारों की दृष्टि नवगठन पर टिकी है.अभी तक के परिणामों को देखते हुए भगत ने अपने पूर्व नजदीकियो को जगह दी है लेकिन वे चुप भी हैं और पत्रकारों से दूरी भी बनाए हुए हैं.

संगठन नियुक्ति में सब से अधिक चर्चा में जो पद है वह युवा मोर्चा अध्यक्ष पद है.युवा मोर्चा अध्यक्ष पद संगठन को ऊर्जावान दिशा पर बढ़ने का अवसर प्रदान करता है.इसके पूर्व संगठन महामंत्री अरविन्द मेनन ने युवा मोर्चा सहित अन्य मोर्चों को कार्य न करने की छूट प्रदान नहीं की थी,इसका सबसे अधिक खामियाजा युवा मोर्चा एवं उसके अध्यक्ष अमरदीप मोर्य को उठाना पड़ा.अपने कार्यकाल में यह युवा तुर्क कार्य न करने दिए जाने की वजह से अपनी ऊर्जा का उपयोग संगठन के लिए नहीं कर सका एवं अपनी नेतृत्व क्षमता का प्रदर्शन संगठन के मंच पर नहीं कर सका.

सत्ता एवं संगठन के बीच युवा ऊर्जा एवं अन्य मोर्चे बस नाम के मोर्चे बने रहे इससे भाजपा में नए नेतृत्व का परिचय एक बहुत बड़ा शून्य अपने पीछे छोड़ गया.

सूत्रों की मानें तो आशीष शर्मा ,अभिलाष पांडे,रजनीश अग्रवाल,राहुल कोठारी एवं अभिषेक भार्गव का नाम चर्चा में है.अभाविप से भी एक नाम सामने आने की खबर है लेकिन यह सब अभी सूत्रों की सूचना पर आधारित है.लेकिन यदि भाजपा की चुनावी रणनीति को देखें तो किसी पिछड़े या दलित युवा को युवा मोर्चा अध्यक्ष पद का भार दिया जा सकता है.

आशीष शर्मा खातेगांव से विधायक हैं सुषमा स्वराज का वरद हस्त इन पर है ,राहुल कोठारी पर ताई का आशीर्वाद है अभिलाष पांडे बीडी शर्मा की पसंद हैं एवं प्रदेश अध्यक्ष नन्दकुमार सिंह चौहान भी इन्हें हाँ कह चुके हैं.अभिषेक भार्गव के पिताश्री महीनों से अपने पुत्र को युवा मोर्चा अध्यक्ष के रूप में देखने को बेताब हैं.रजनीश अग्रवाल पर अनिल माधव दवे का आशीर्वाद है.

इन सभी में एक ही समानता है की ये सब सामान्य वर्ग से आते हैं.लेकिन यदि संगठन के समक्ष पिछड़ा या दलित वर्ग का युवा लाने का लक्ष्य सामने आया तो पुनः अमरदीप मोर्य की वापसी हो सकती है क्योंकि ये अति पिछड़े वर्ग से आते हैं,संगठन इस निर्विवादित चेहरे को कार्य करने का पुनः मौक़ा देकर युवाओं के लिए कुछ बेहतर करने की आशा वोटरों में जगा सकता है.

अब यह तो आने वाले समय ही बताएगा की कौन इस युवा गद्दी पर आरूढ़ होता है लेकिन यह तय है की आगामी चुनावों को देखते हुए एक जोशपूर्ण युवा जो समरसता पैदा करने की क्षमता से लबरेज हो इस स्थान का अधिकारी बनेगा .

 

मप्र भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष पद के लिए संगठन की कश्मकश-एक विश्लेषण Reviewed by on . भोपाल-मप्र में नव-नियुक्त संगठन महामंत्री की नियुक्ति के बाद राजनीतिक विश्लेषकों एवं पत्रकारों की दृष्टि नवगठन पर टिकी है.अभी तक के परिणामों को देखते हुए भगत ने भोपाल-मप्र में नव-नियुक्त संगठन महामंत्री की नियुक्ति के बाद राजनीतिक विश्लेषकों एवं पत्रकारों की दृष्टि नवगठन पर टिकी है.अभी तक के परिणामों को देखते हुए भगत ने Rating: 0
scroll to top