बीजिग , 21 अगस्त (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ (आईएएएफ) के निवर्तमान प्रमुख लेमिन डियाक ने कहा है कि खेल में डोपिग कांड सत्यापित नहीं हुआ है और उनके अनुसार 99 प्रतिशत एथलीट पाक-साफ हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार डियाक से गुरुवार को आईएएएफ संवाददाता सम्मेलन के दौरान डोपिग कांड के बारे में सवाल पूछे गए थे जिसके जवाब में उन्होंने अपनी आशा जताते हुए कहा कि मीडिया को बजाए डोपिंग कांड के शनिवार से शुरू हो रहे आगामी विश्व चैम्पियनशिप पर ध्यान देना चाहिए।
डियाक के मुताबिक डोपिग कांड में अभी तक तक सबूत साबित नहीं हुए हैं।
डियाक ने कहा, “मेरा आईएएएफ नैतिक समिति पर नियंत्रण रखने का कोई इरादा नहीं है। यह संस्था मुझसे दिशा-निर्देश नहीं लेती है। उनके पास डोपिग रोधी कार्य जारी करने के लिए अपने संसाधन हैं। आईएएएफ की आशा है कि वह विश्व डोपिग विरोधी संस्था (वाडा) के साथ साझेदारी करे। हम उनके कार्य के समर्थन के लिए निवेश करेंगे।”
डियाक ने कहा कि डोपिंग रोधी हमेशा से ही मुश्किल काम रहा है। अफवाहें थीं कि 3000 नमूनों में से 200 पॉजिटिव पाए गए। इस पर उन्होंने कहा, “मैं इसे नहीं मानता हूं। अगर जरूरत पड़ी तो आईएएएफ इन नमूनों की फिर से जांच करेगा। बल्कि मेरा मानना है कि 99 प्रतिशत एथलीट पाक-साफ हैं।”