नई दिल्ली, 2 अगस्त (आईएएनएस)। लोकसभा को मंगलवार को सूचित किया गया कि केंद्र सरकार के पास शराब पर राष्ट्रव्यापी प्रतिबंध लगाने का फिलहाल कोई प्रस्ताव नहीं है।
जनता दल युनाइटेड के सदस्य कौशलेंद्र कुमार के पूरक प्रश्न का जवाब देते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज गंगाराम अहीर ने यह बात कही। कुमार जानना चाहते थे कि क्या केंद्र सरकार, बिहार सरकार के कदम का अनुसरण करते हुए देश भर में शराबबंदी लागू करेगी?
मंत्री ने इस बात से सहमति जताई कि जब से बिहार में शराबबंदी लागू हुई है तब से जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या निश्चित रूप से घटी है।
अहीर ने कहा, “राष्ट्रव्यापी शराबबंदी का कोई प्रस्ताव नहीं है। मूल रूप से यह राज्य का विषय है, इसलिए राज्यों को उनकी आवश्यकता के अनुरूप शराबबंदी लागू करने की आजादी है। उदाहरण के तौर पर गुजरात में पहले से ही शराबबंदी लागू है।”
मंत्री ने आश्वासन दिया कि जब कई राज्य शराबबंदी कानून लाने का फैसला करेंगे तो केंद्र सरकार उन्हें सहयोग करेगी।
अन्य सदस्यों में बीजू जनता दल के संभलपुर से सांसद नागेंद्र कुमार प्रधान ने देश में मद्य निषेध लागू करने की मांग की और याद दिलाया कि आजादी से पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने भी कहा था कि उनकी पहली प्राथमिकता मद्य निषेध होगी और उसके बाद देश की आजादी।
प्रधान ने कहा, “इसलिए मद्य निषेध के पक्ष में हमारे पास राष्ट्रपिता के विचार हैं।”
भाजपा के सदस्य कीर्ति सोलंकी ने भी देश में जहरीली शराब पीने से लोगों की बड़ी संख्या में हो रही मौतों पर चिंता जताई।