मॉस्को, 8 अगस्त (आईएएनएस)। रूस ने पैरालम्पिक-2016 में देश के एथलीटों पर अंतर्राष्ट्रीय पैरालम्पिक समिति (आईपीसी) के प्रतिबंध के फैसले के खिलाफ एक अपील दायर कर दी है।
‘ऑल-रशा स्पोर्ट फेडरेशन ऑफ द फिजिकली डिस्एबल्ड’ के अध्यक्ष लेव सेलेज्नेव ने यह जानकारी दी।
उन्होंने रविवार को ‘आर-स्पोर्ट’ को दिए अपने बयान में कहा, “हमने खेल पंचाट (सीएएस) में अपील दायर की है। इस पर स्थापित प्रक्रिया के अनुसार विचार किया जाएगा।”
इससे पहले आईपीसी ने रूसी एथलीटों को रियो पैरालम्पिक 2016 से तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित करने के संबंध में बयान जारी किया था।
रूस के खेल मंत्री विताली मुतको ने कहा कि ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। उन्होंने इस मामले में रूसी पैरालम्पिक समिति (आरपीसी) के साथ होने की बात कही।
रियो में सात से 18 सितम्बर तक पैरालम्पिक खेलों का आयोजन होगा।