बीजिंग, 10 अगस्त (आईएएनएस/सिन्हुआ)। फिलीपींस के साथ किसी प्रकार के संपर्क की शुरुआत के लिए चीन तैयार है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बुधवार को यह जानकारी दी।
बीजिंग, 10 अगस्त (आईएएनएस/सिन्हुआ)। फिलीपींस के साथ किसी प्रकार के संपर्क की शुरुआत के लिए चीन तैयार है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बुधवार को यह जानकारी दी।
प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने हांगकांग में फिलीपींस के पूर्व राष्ट्रपति फिदेल रामोस के दौरे पर बयान देने के बारे में पूछे जाने पर यह बात कही।
फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो डुतेर्ते की ओर से विशेष राजदूत का पद पाने वाले रामोस सोमवार को हांगकांग पहुंचे। दक्षिण चीन सागर मध्यस्थता मामले के कारण द्विपक्षीय संबंधों में आई खटास के बारे में बीजिंग के साथ चर्चा के लिए वह यहां आए।
चीन और फिलीपींस को परंपरागत मैत्रीपूर्ण पड़ोसी देश बताते हुए हुआ ने कहा कि दोनों पक्षों को अपने द्विपक्षीय संबंधों, साझेदारी और चर्चा में सुधार के लिए प्रयास करना चाहिए।