तिरुवनंतपुरम, 10 अगस्त (आईएएनएस)। केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने बुधवार को कहा कि केरल कांग्रेस (मणि) के गठबंधन से अलग होने के बाद कांग्रेस नीत संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) टूट के कगार पर है।
विजयन ने संवाददाताओं से कहा, “जब हमने चुनाव के दौरान आपसे कहा था कि चुनाव के बाद यूडीएफ टूट जाएगा, तब आपने मेरी बात गंभीरता से नहीं ली थी। अब यह हो गया है।”
गत 25 मई को शपथ लेने के बाद पहली बार विजयन ने मंत्रिमंडल की बैठक के उपरांत संवाददाताओं को संबोधित किया।
विजयन ने आगे कहा, “यूडीएफ तीन खंभों से मिलकर बना है (कांग्रेस, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग और केसी-मणि) और एक खंभा गिर गया है। इसके साथ यूडीएफ भी टूट जाएगा।”
उल्लेखनीय है कि गत रविवार को केरल कांग्रेस(मणि) के प्रमुख और पूर्व मंत्री के.एम. मणि ने यूडीएफ के साथ अपना नाता तोड़ लिया था और विधानसभा में एक स्वतंत्र गुट के रूप में बैठने का फैसला किया था।
विजयन ने कहा, “उन्होंने (मणि) कहा कि वह मुद्दों के आधार पर समर्थन करेंगे। यह खतरनाक है, क्योंकि उनके दो सदस्य संसद में हैं और वह राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का भी समर्थन करेंगे।”
गठबंधन से मणि के निकलने के बाद विधानसभा में यूडीएफ सदस्यों की संख्या 47 से घटकर 41 हो गई है।