नई दिल्ली, 13 अगस्त (आईएएनएस)। केद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान रविवार को डॉ. राम मनोहर लोहिया के जन्म स्थान अकबरपुर, फैजाबाद जाएंगे और स्वतंत्रता संग्राम में महान नेता के योगदान के लिए श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे।
पासवान लोहिया भवन जाएंगे और वहां ‘आजादी 70’ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। वे इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों का अभिनंदन भी करेंगे।