नई दिल्ली, 15 अगस्त (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) व्यवस्था से देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।
मोदी ने इस विधेयक को पारित कराने में सहयोग के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों का धन्यवाद किया।
मोदी ने लाल किले की प्राचीर से अपने संबोधन में कहा, “जीएसटी से हमारी अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। इसे पारित कराने के लिए सभी पार्टियों का धन्यवाद।”
उन्होंने कहा, “जीएसटी एक ऐसा कर सुधार है जिससे वित्तीय स्थिरता लाने में मदद मिलेगी। हमने एक भारत, एक ग्रिड और एक कीमत पर काम किया है।”