(दतिया)- दतिया और ग्वालियर जिले की सीमा के पास श्री भजनलाल ढीमर, निवासी ग्राम बडगोर को आज सिंध नदी के पास जनसम्पर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा और जिला प्रशासन दतिया की सजगता से बाढ़ से बचा लिया गया। कल देर रात खेत में काम से लौटते हुए ग्रामवासी भजनलाल नदी के बीच तेज बहाव से घिर गए थे। इस आपदा की जानकारी मिलते ही प्रशासन ने सक्रिय होकर बचाव की कार्रवाई को अंजाम दिया। मंत्री डॉ. मिश्रा को रीवा प्रवास के दौरान ग्रामीण भजनलाल के पानी से घिर जाने की जानकारी मिली थी। मंत्री डॉ. मिश्रा ने दतिया जिला प्रशासन को हेलीकाप्टर लेकर बचाव करने को कहा।
कलेक्टर श्री मदन कुमार को जैसे ही यह जानकारी मिली उन्होंने तत्काल संवेदनशीलता दिखाते हुए बडगोर निवासी भजनलाल ढीमर को बचाने हेतु श्री राजेश नादिड़ आर्मी ग्वालियर एवं एयरफोर्स से संपर्क किया। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर, कलेक्टर ग्वालियर, कलेक्टर झाँसी, पुलिस अधीक्षक झाँसी तथा दतिया की रेसक्यू टीम ने सिंध नदी के दोनों किनारों से बचाव कार्य प्रारंभ किए। कलेक्टर श्री मदन कुमार ने जल-संसाधन के कार्यपालन यंत्री को तत्काल नरवर मोहनी वियर से दो घंटे के लिए पानी सिंध नदी में न छोड़ने के लिए निर्देशित किया। नदी में छोड़े जाने वाले पानी का बहाव बंद किया गया। एयरफोर्स ने हेलीकॉप्टर से सीढ़ी डालकर श्री भजनलाल ढीमर को सीढ़ियों के सहारे ऊपर चढ़ाकर जान बचाई। रेस्क्यू ऑपरेशन 120 मिनट में पूरा हुआ। जिले में एयरफोर्स द्वारा हेलीकाप्टर से तथा प्रशासन की पूर्ण मदद से श्री भजनलाल ढीमर की जान बचाने का पहला मामला है। कलेक्टर श्री मदन कुमार ने ऑपरेशन में शामिल कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस पर प्रशस्ति-पत्र दिए जाने का निर्णय लिया है।