रियो डी जनेरियो, 15 अगस्त (आईएएनएस)। लगातार दो बार से मौजूदा ओलम्पिक चैम्पियन जमैका की महिला धाविका वेरोनिका कैंपबेल ब्राउन सोमवार को रियो ओलम्पिक की 200 मीटर स्पर्धा के पहले राउंड से ही बाहर हो गईं।
ओलम्पिक खेलों में सात पदक जीत चुकीं ब्राउन क्वालिफिकेशन राउंड के हीट-9 में 22.97 सेकेंड का समय निकालते हुए तीसरे स्थान पर रहीं, जबकि कुल 72 प्रतिभागियों में वह 27वां स्थान हासिल कर सकीं।
कुल 24 प्रतिभागी सेमीफाइनल में प्रवेश करने में सफल रही हैं। आइवरी कोस्ट की मैरी जोसी ता लू ने 22.31 सेकेंड का समय निकालते हुए हीट स्पर्धाओं में शीर्ष स्थान हासिल किया। अमेरिका की दीजा स्टीवेंस (22.45 सेकेंड) और टोरी बोवी (22.47 सेकेंड) क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं।
ब्राउन के नाम एथेंस ओलम्पिक-2004 और बीजिंग ओलम्पिक-2008 में लगातार दो बार 200 मीटर स्पर्धा का स्वर्ण पदक है। इसके अलावा वह एथेंस ओलम्पिक की 4 गुणा 100 मीटर रिले रेस में भी स्वर्ण हासिल कर चुकी हैं।
हालांकि जमैका की दो अन्य धाविकाएं सेमीफानल में प्रवेश करने में सफल रहीं। दो दिन पहले 100 मीटर फर्राटा दौड़ का स्वर्ण जीतने वाली एलेन थॉम्पसन 22.63 सेकेंड समय के साथ नौवें स्थान पर रहीं, जबकि सिमोन फेसी 22.78 सेकेंड समय निकालते हुए 16वें स्थान के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश किया।