अगरतला, 15 अगस्त (आईएएनएस)। त्रिपुरा में सोमवार को राष्ट्रध्वज उतारते समय एक स्कूली बच्चे को बिजली का करंट लग गया और उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने कहा कि 16 वर्षीय अमरजीत शिल 9वीं कक्षा का विद्यार्थी था। खोवई जिले में रामचंद्र घाट हाईस्कूल में राष्ट्रध्वज उतारते समय वह बिजली के एक नंगे तार के संपर्क में आ गया और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
स्कूल के शिक्षकों ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सोमवार सुबह यह राष्ट्रध्वज फहराया था।
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, “अमरजीत अपने मित्रों के साथ मिलकर स्कूली शिक्षकों की अनुपस्थिति में राष्ट्रध्वज उतार रहा था।” अधिकारी ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है।