मुंबई, 26 अगस्त (आईएएनएस)। आगामी फिल्म ‘ये तो टू मच हो गया’ के फिल्म-निर्माता अली अनवाला के साथ जिमी शेरगिल, पूजा चोपड़ा, ब्रूना अब्दुल्लाह, अयूब खान सहित की पूरी टीम फिल्म के प्रचार के लिए रेडियो नेटवर्क 92.7 बिग एफएम के स्टूडियो पहुंची।
अली अनवाला ने रेडियो पर फिल्म के प्रचार के लिए पुरी टीम को आमंत्रित किया।
बयान के मुताबिक, अयूब खान ऑफ ई4यू एंटरप्राइजेज के स्टार कास्ट और वितरक यहां प्रचार के लिए बिग एफएम स्टूडियो के पास गए।
जिम्मी, पूजा और ब्रूना ने फिल्म के किरदार और संगीत के बारे में बातचीत की।
अनवर खान द्वारा निर्देशित फिल्म अली और मुंदर अनवाला द्वारा सह-निर्मित है। यह फिल्म दो सितंबर को रिलीज होगी।
‘ये तो टू मच हो गया’ एमए एंटरटेनमेंट और ट्रिनिटी फिल्म्स के बैनर तले निर्मित है।
बादशाह खान द्वारा प्रस्तुत फिल्म के संवाद भोलू खान द्वारा लिखे गए हैं।