लॉस एंजेलिस, 26 अगस्त (आईएएनएस)। रियलिटी टीवी हस्ती कोल कर्दशियां का कहना है कि उनके लिए उनका परिवार बहुत मायने रखता है और यह उनके लिए ‘सबकुछ’ है।
उन्होंने यह भी बताया कि वह अपने दोनों भाइयों- रॉब कर्दशियां तथा स्कॉट डिसिक से कितना प्यार करती हैं।
वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट कॉ डॉट यूके’ के अनुसार, कोल ने अपने भाइयों के लिए इंस्टाग्राम पर बेहद प्यारा संदेश लिखा।
उन्होंने लिखा, “परिवार मेरे लिए सबकुछ है! मैं अपने भाइयों को बहुत प्यार करती हूं।”
कोल ने दोनों भाइयों की तस्वीर भी साझा की।
इससे पहले कोल (32) ने कहा था कि वह अपनी सौतेली बहन काइली जेनर से प्रतिदिन प्रेरित होती हैं।