भोपाल, 28 अगस्त (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश की पर्यटन नगरी खजुराहो में ‘ब्रिक्स’ देशों के पर्यटन मंत्रियों की एक सितंबर से दो दिवसीय ‘ब्रिक्स कन्वेंशन ऑन टूरिज्म समिट’ होने जा रही है। इस समिट में भारत सहित ब्राजील, रूस, चीन एवं साउथ अफ्रीका के पर्यटन मंत्री सहित वहां के शिष्टमंडल हिस्सा लेंगे।
राज्य के पर्यटन विभाग की ओर से रविवार को जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय के तत्वावधान में यह समिट एक और दो सितंबर को होगी। समिट में दोनों दिन पर्यटन से जुड़े मुद्दों पर सार्थक विमर्श, प्रेजेंटेशन और समूह चर्चा होगी।
इस समिट में केंद्रीय पर्यटन एवं संस्ति राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. महेश शर्मा एवं प्रदेश के पर्यटन एवं संस्ति राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं किसान कल्याण तथा विकास राज्य मंत्री सुरेंद्र पटवा एवं राज्य पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष तपन भौमिक मौजूद रहेंगे। केंद्रीय पर्यटन सचिव विनोद जुत्शी स्वागत भाषण देंगे। प्रदेश के पर्यटन सचिव हरि रंजन राव अपना प्रेजेंटेशन देंगे।
समिट में पहले दिन पर्यटन मंत्रालय द्वारा ‘अतुल्य भारत’ पर केंद्रित मध्यप्रदेश सहित उत्तर प्रदेश, राजस्थान और बिहार राज्य का प्रेजेंटेशन होगा। इसी दिन ब्रिक्स देशों के प्रतिनिधियों तथा इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स (आईएटीओ) द्वारा प्रेजेंटेशन दिया जाएगा। समिट स्थल पर हस्तकला, शिल्प एवं हैंडलूम वस्त्र आदि प्रदर्शित किए जाएंगे।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, समिट में दूसरे दिन इंडियन ट्रेवल ट्रेड एवं उनकी सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ ब्रिक्स देशों की महत्वपूर्ण बैठक होगी। बाद में ब्रिक्स देशों द्वारा अंर्तक्षेत्रीय पर्यटन संवर्धन पर समूह चर्चा की जाएगी। इसी दिन ‘पर्यटन के क्षेत्र में बदलाव के लिए तकनीक एवं नवाचार’ को अपनाए जाने पर भी चर्चा होगी।