झांसी जनपद के थाना सीपरी बाजार अंतर्गत काशीराम कालोनी निवासी सात वर्षीय दीपक कबाड़ा बीनने का काम करता है। रविवार सुबह वह कबाड़ा बीनने के लिए घर से निकाला और सिमरथा बांध के नजदीक झांसी-दिल्ली रेल लाइन पर पहुंच गया। जहां अचानक वह वहां से गुजर रही शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।