शिमला, 29 अगस्त (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में सोमवार को एक निजी मिनी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण कम से कम 30 लोग घायल हो गए। बस में 60 यात्री सवार थे।
बस कुल्लू शहर की ओर आ रही थी, जब राज्य की राजधानी से करीब 200 किलोमीटर दूर ज्वालापुर के पास बस खाई में गिर गई।
एक पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “बस में ज्वालापुर, नागवेन और नजदीकी इलाकों के कम से कम 60 लोग सवार थे।”
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस में जरूरत से ज्यादा यात्री सवार थे और ऐसा लगता है कि ड्राइवर ने एक मोड़ पर बस से नियंत्रण खो दिया।