ढाका, 29 अगस्त (आईएएनएस)। अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी सोमवार को बांग्लादेश के एक दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे। उनकी इस यात्रा को ‘महत्वपूर्ण’ माना जा रहा है।
केरी यहां हजरत शाहजलाल अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरे। उनका स्वागत बंग्लादेश के विदेश मंत्री ए.एच. महमूद अली ने किया।
‘डेली स्टार’ के मुताबिक, इस दौरान ढाका में अमेरिका की राजदूत मर्सिया बर्निकेट भी मौजूद रहीं।
अपने नौ घंटे के प्रवास के दौरान केरी बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और विदेश मंत्री महमूद अली से मिलने वाले हैं। वह विपक्षी बंग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की अध्यक्ष खालिदा जिया से भी मुलाकात कर सकते हैं।
बीडीन्यूज24 के मुताबिक, केरी बंग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान को श्रद्धांजलि देने सबसे पहले बंगबंधु मेमोरियल म्यूजियम गए।
केरी ढाका के बाद भारत की यात्रा करेंगे। जहां अमेरिका, भारत और बंग्लादेश के आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सहयोग पर प्राथमिकता से चर्चा की जाएगी।
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल के अंतिम समय में केरी की बंग्लादेश यात्रा कूटनीतिज्ञों के नजर में काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। उनका विचार है कि कई सालों के ठंडे संबंधों के बाद अमेरिका की सरकार बांग्लादेश की प्रधानमंत्री हसीना की सरकार को महत्व दे रही है।