देश में घरेलू खपत में कमी की वजह से जुलाई में यह गिरावट दर्ज हुई है।
राष्ट्रीय विकास एवं सुधार आयोग के मुताबिक, चीन की प्राकृतिक गैस खपत जुलाई में 2.3 प्रतिशत रही है, जबकि 2016 की पहली छमाही में यह 9.8 प्रतिशत थी।
मांग में कमी से उत्पादन भी घटा है। यह जुलाई में 3.4 प्रतिशत रहा है, जबकि 2016 की पहली छमाही में इसमें 2.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी।
चीन की प्राकृति गैस खपत 2015 में 3.7 प्रतिशत बढ़ी है, हालांकि यह पिछले एक दशक की सबसे कम दर है।