उच्च पदस्थ सरकार समर्थक अधिकारियों ने बताया कि 5,000 से अधिक युवा लड़ाकों को विद्रोहियों से लड़ने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा।
नए भर्ती होने वाले यमनी लड़ाके सऊदी-यमन की सीमा पर तैनात होंगे। उन्हें खास तौर पर सऊदी सीमा क्षेत्र नजरान में तैनात किया जाएगा, जहां हाल के दिनों में संघर्ष बढ़ा है और हौती बमबारी भी हो रही है।