विदेश मंत्री जूली बिशॉप की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, कैथरीन जेन विल्सन (60) ‘सुरक्षित व स्वस्थ’ हैं।
विल्सन अफगानिस्तान के जलालाबाद में महिलाओं की सहायता के लिए काम कर रही थीं, जिस दौरान सशस्त्र लोगों के एक समूह ने खुद को अधिकारी बताते हुए उन्हें अगवा कर लिया।
किसी भी सशस्त्र समूह ने उनके अपहरण की जिम्मेदारी नहीं ली थी, जिसके कारण अधिकारियों ने इसे फिरौती के लिए किया गया अपहरण करार दिया था।
बिशॉप ने अफगानिस्तान के अधिकारियों तथा ऑस्ट्रेलिया के राजनयिकों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि सरकार विल्सन व उनके परिवार को मदद पहुंचाएगी।