बिश्केक, 30 अगस्त (आईएएनएस)। किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में मंगलवार को चीनी दूतावास में हुए एक शक्तिशाली विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत और कई अन्य घायल हो गए।
आरटी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, देश के आपात प्रतिक्रिया प्रशासन ने बताया कि विस्फोट उस वक्त हुआ, जब एक कार कथित तौर पर दूतावास परिसर में जा घुसी।