न्यूयॉर्क, 30 अगस्त (आईएएनएस)। जोनास ब्रदर्स बैंड के प्रसिद्ध गायक-जो और निक जोनास ने एमटीवी वीडियो म्युजिक अवार्ड्स-2016 के आयोजन के पहले एक जैसे तीर वाले टैटू बनवाए हैं।
वेबसाइट ‘डेलीमेल डॉट कॉ डॉट यूके’ के अनुसार दोनों भाईयों ने रविवार को मैडीसन स्क्वॉयर गार्डन में आयोजित समारोह में मंच पर एकल प्रस्तुति दी, लेकिन उससे पहले दोनों ने एक साथ कुछ करने का फैसला कर लिया था।
स्नैपचैट अकाउंट पर निक ने अपने बड़े भाई द्वारा टैटू बनवाने की रिकॉर्डिग को डाला।
निक ने अपनी बाईं बाजू (बाइसेप) पर जबकि उनके भाई ने दाईं बाजू पर टैटू बनवाया है।
निक ने बाद में सोशल नेटवर्किं ग साइट पर ‘बूम’ शीर्षक के साथ तस्वीर भी लगाई है।