लॉस एंजेलिस, 30 अगस्त (आईएएनएस)। खबर है कि रैपर ड्रेक ने एमटीवी वीडियो म्यूजिक अवॉर्ड समारोह में माइकल जैक्सन वीडियो वानगार्ड अवार्ड लेने पहुंचीं संगीतकार रिहाना को बिलबोर्ड देकर हैरान कर दिया।
फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके के मुताबिक, रैपर ड्रेक ने रिहाना को सड़क पर दिखने वाले विज्ञापनों के जैसे बिलबोर्ड के माध्यम से बधाई दी।
रिहाना बेहद खुश थीं और उन्होंने बिलबोर्ड की तस्वीर इंस्टाग्राम पर भी साझा की।
ड्रेक और रिहाना पहले एक साथ थे। बीच में अलगाव के बाद अब फिर से उनके डेटिंग की खबरें आ रहीं हैं।
रिहाना रविवार को न्यूयॉर्क शहर के मेडिसन स्क्वायर गार्डन में प्रस्तुति देने वाली हैं।