रोम, 30 अगस्त (आईएएनएस)। इटली के अग्रणी फुटबाल क्लब नापोली के अध्यक्ष ऑरेलियो डे लारेंटीस ने पेरिस सेंट जर्मेन के स्ट्राइकर एडिसन कवानी के साथ करार की रिपोर्टों का खंडन किया है।
कवानी ने 2010 से 2013 तक इटली फुटबाल क्लब के लिए खेला था।
क्लब की वेबसाइट पर जारी बयान में लारेंटीस ने कहा, “नपोली में कवानी के रहने के दौरान हमने काफी मजे किए। उन्होंने इस दौरान काफी बेहतरीन गोल भी हासिल किए। हालांकि, उन्हें क्लब में वापस लाना थोड़ा मुश्किल है।”
लारेंटीस ने कहा, “उन्हें वापस लाना थोड़ा मुश्किल है। सत्र दर सत्र नपोली में विकास हुआ है और उसने खेलने के नए तौर तरीकों को अपनाया है।”
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, नपोली अध्यक्ष ने क्लब में फिर से शामिल होने के लिए कवानी के जर्मेन क्लब को छोड़ने की अटकलों का खंडन किया।
लारेंटीस ने कहा, “इसलिए मैं हमेशा कहता हूं कि हमें युवा खिलाड़ियों की जरूरत है और नए खिलाड़ियों के आने से क्लब को सफलता हासिल होगी।”
कवानी ने 2013 में नापोली से अलग होकर 6.4 करोड़ यूरो (7.14 करोड़ डॉलर) जर्मेन क्लब में कदम रखा था।