न्यूयार्क, 30 अगस्त (आईएएनएस)। अमेरिकी ओपन में सोमवार को एक नई और अनूठी चीज देखनो को मिली। यूएसटीए बिली जीन किंग नेशनल सेंटर के अर्थर एश स्टेडियम को छत मिल गई है और इसका साफ मतलब यह है कि यहां होने वाली टेनिस स्पर्धाएं अब बारिश के कारण रद्द नहीं होंगी।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, 15 करोड़ डॉलर की लागत से बनी यह सरकने वाली छत आयोजकों को बारिश के कारण मैच में होने वाली देरी की समस्या को सुलझाने में मदद करेगी।
अमेरिकी ओपन के अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने इस छत की जांच की है और एक टीम का निर्माण भी किया है, जो दो मौसम विज्ञान के अधिकारियों के साथ काम करेगी।
मौसम विज्ञान के ये अधिकारी आयोजकों को अमेरिकी ओपन के दौरान हर 30 मिनट के अंतराल पर मौसम की हर जानकारी देंगे, जिससे यह फैसला लिया जाएगा कि इस छत का इस्तेमाल किस वक्त किया जाना है और किस वक्त नहीं?
इसके लिए आयोजक एक विशेष रडार प्रणाली का भी इस्तेमाल कर रहे हैं, जो स्थानीय मौसम परिस्थितियों की जानकारी रखेगी।