मुंबई, 30 अगस्त (आईएएनएस)। आर्को प्रवो मुखर्जी, जिन्होंने ‘बार बार देखो’ फिल्म के गाने ‘दरिया’ को लिखा, गाया और संगीत दिया है, उनका कहना है कि यह गाना मेरे लिए बेहद खास है।
आर्को ने आईएएनएस को बताया, “फिल्म ‘रुस्तम’ और ‘कपूर एंड संस’ के बाद मेरे लिए यह एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है। यह फिल्म टाइम ट्रेवल पर आधारित है। इसकी कहानी हिंदी फिल्मों से थोड़ी अलग है।”
उन्होंने कहा, “गाना ‘दरिया’ मेरे लिए बेहद खास है, क्योंकि करन जौहर और धर्मा प्रोडक्शन के साथ यह उनकी पहली फिल्म है।”
यह फिल्म नौ सितंबर को रिलीज होने वाली है। डेब्यू निर्देशक के रूप में नित्या मेहरा की यह पहली फिल्म है। सिद्धार्थ मल्होत्रा और कैटरीना कैफ इसमें मुख्य भूमिका में हैं।
इसके पहले आर्को ‘रुस्तम’ और ‘कपूर एंड संस’ फिल्म के गानों के लिए काम कर चुके हैं।
‘बार बार देखो’ एक रोमांटिक फिल्म हैं, जो बार-बार फ्लैशबैक के माध्यम से कहानी कहती है।