तेहरान, 30 अगस्त (आईएएनएस)। ईरान के विदेश मंत्रालय ने इराक के कर्बला प्रांत में रविवार को हुए बम हमले की कड़ी निंदा की, जिसमें 15 लोग मारे गए थे।
अर्ध सरकारी समाचार एजेंसी ‘मेहर’ ने मंगलवार को कहा कि विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता बहराम कसीमी ने पीड़ित परिवारों और इराक सरकार के साथ सहानुभूति व्यक्त की।
कसीनी ने कहा, “हमले करने वाले और निर्दोष लोगों की जान लेने वाले आतंकवादियों को यह बात जान लेनी चाहिए कि वे इराक में अपनी अंतिम सांस ले रहे हैं।”
ईरानी प्रवक्ता ने आशा व्यक्त की कि इराक में सभी लोग अपने देश की शांति और समृद्धि को बहाल करने के लिए एकजुट हो जाएंगे।