न्यूयार्क, 30 अगस्त (आईएएनएस)। अमेरिकी ओपन टूर्नामेंट की दूसरी वरीय महिला टेनिस खिलाड़ी गार्बिने मुगुरुजा ने यहां अपने पहले मुकाबले में एलिसे मेर्टेस को मात दी है।
टूर्नामेंट में सोमवार को हुए इस मुकाबले में जीत हासिल कर मुगुरुजा ने दूसरे दौर के मुकाबले में प्रवेश कर लिया है।
मुगुरुजा ने यहां दो घंटे तक चले अपने पहले मुकाबले में इटली की मेर्टेस को 2-6, 6-0, 6-3 से मात दी। उन्हें पहले सेट में हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन बेहतरीन तरीके से वापसी करते हुए स्पेनिश खिलाड़ी ने बाकी दो सेटों में जीत हासिल की।
वेबसाइट ‘डब्ल्यूटीएटेनिस डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के अनुसार, मैच के बाद मुगुरुजा ने कहा, “ग्रैंड स्लैम में मुकाबलों के दौर की शुरुआत में ऐसा होता है। इसमें कई प्रतिद्वंद्वी होते हैं और कई बार आप उन्हें जानते भी नहीं होते।”
मुगुरुजा ने कहा कि पहले दौर के मुकाबले में उनके साथ कुछ ऐसा ही हुआ। वह जब कोर्ट पर गईं तो उन्हें अपनी प्रतिद्वंद्वी के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।