न्यूयार्क, 30 अगस्त (आईएएनएस)। स्पेन के पुरुष खिलाड़ी राफेल नडाल और महिला स्टार गार्बिने मुरुगुजा यहां जारी साल के चौथे ग्रैंड स्लैम-अमेरिकी ओपन के एकल वर्ग के दूसरे दौर में पहुंच गई हैं। भारत के साकेत मायनेनी को हालांकि पहले दौर में हार मिली है।
मायनेनी ने सोमवार को विश्व के नौवें वरीयता प्राप्त खिलाड़ी चेक गणराज्य के जिरी वेस्ले के खिलाफ बेहतरीन खेल दिखाया। वह यह मैच 6-7 (5), 6-4, 6-2, 2-6, 5-7 से हारे।
कोर्ट संख्या-9 पर यह मैच तीन घंटे 47 मिनट चला। इस मैच के दौरान मायनेनी चोटिल भी हुए। उनकी मांसपेशियों में खिंचाव था।
मायनेनी ने क्वालीफाईंग के जरिए मुख्य दौर में जगह बनाई थी। तीसरे और अंतिम क्वालीफाईंग मैच में मायनेनी ने शनिवार को सर्बिया के पेड्जा क्रिस्टीन को 6-3, 6-0 से हराया था।
क्वालीफाईंग में मायनेनी ने एक सेट भी नहीं गंवाया था।
नडाल ने उजबेकिस्तान के डेनिस इस्तोमिन को मात देकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, नडाल ने इस्तोमिन को सोमवार को 6-1, 6-4, 6-2 सीधे सेटों से मात दी।
126 मिनट तक चले इस मुकाबले में स्पेनिश खिलाड़ी ने अपना ध्यान पूर्ण रूप से अपने प्रतिद्वंद्वी पर बनाए रखा। टूर्नामेंट के दूसरे दौर में नडाल का मुकाबला इटली के आंद्रेस सेप्पी से होगा।
इटली के आंद्रेस ने अपने पहले दौर के मुकाबले में फ्रांसीसी खिलाड़ी स्टीफन रोबर्ट को 6-2, 3-6, 6-4, 6-3 से मात दी।
टूर्नामेंट में महिला वर्ग में नडाल की हमवतन मुगुरुजा को बेल्जियम की 21 वर्षीया खिलाड़ी एलिसे मेर्टेस से पहले सेट में हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, बाकी दो सेटों में जीत हासिल कर उन्होंने मुकाबले अपने नाम कर लिया।
मुगुरुजा ने यहां दो घंटे तक चले अपने पहले मुकाबले में मेर्टेस को 2-6, 6-0, 6-3 से मात दी। मुगुरुजा का सामना अब अगले दौर के मुकाबले में लातविया की एनास्तासिजा सेवास्तोवा से होगा।
इस टूर्नामेंट की पुरस्कार राशि 3.6 करोड़ डालर से भी अधिक है।