हांगकांग, 30 अगस्त (आईएएनएस)। साल 2016 की दूसरी तिमाही में हांगकांग में एचआईवी संक्रमण के 188 नए मामले सामने आए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि इन 188 मामलों में 98 मामले समलैंगिक या उभयलिंगी (बाइसेक्सुअल), 35 विषमलिंगी संपर्क से और एक मादक पदार्थो के लिए एक ही इंजेक्शन के इस्तेमाल से संक्रमित हुआ।
बाकी 54 मामलों में संक्रमण फैलने के कारकों की अभी पहचान नहीं हो पाई है।
इन 188 मामलों में 163 पुरुष और 25 महिलाएं हैं।
साल 1984 के बाद से हांगकांग में एचआईवी संक्रमण के 8,053 मामले सामने आए हैं।