लंदन, 5 सितम्बर (आईएएनएस)। इंग्लिश फुटबाल क्लब लीवरपूल के लिए खेलने वाले साडियो माने की चोट को लेकर जताई जा रही चिंताओं पर माने के क्लब में लौटने के साथ विराम लग गया।
वेबसाइट ईएसपीएन एफसी के मुताबिक, ऐसी खबरें थीं कि रविवार को नामीबिया के खिलाफ अफ्रीकन नेशंस कप के क्वालीफायर मैच के दौरान 66वें मिनट में माने को चोट के कारण मैदान से बाहर जाना पड़ा था।
हालांकि 24 वर्षीय इस खिलाड़ी ने सोमवार को लीवरपूल के मेलवुड ग्राउंड में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई और रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें किसी तरह की कोई चोट नहीं है।
समाचार-पत्र ‘लीवरपूल इको’ के मुताबिक क्लब के कोच जर्गेन क्लोप, माने को लेकर काफी चिंतित थे। उन्होंने रविवार को यह जानने के लिए फोन भी किया था कि मैच में उनके बाहर जाने की वजह क्या थी।
माने 3.99 करोड़ डॉलर स्थानांतरण राशि पर साउथहैम्पटन से लीवरपूल में आए हैं। वह क्लब के साथ इस सत्र के पहले घरेलू मैच में लीसेस्टर सिटी के खिलाफ खेलने को तैयार हैं।