रियो डी जनेरियो, 9 सितम्बर (आईएएनएस)। भारतीय पैरा-तैराक सुयश नारायण यादव ने रियो ओलम्पिक के दूसरे दिन शुक्रवार को एस-7 श्रेणी से पुरुषों की 50 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश करने से चूक गए।
सुयश क्वालिफिकेश हीट-1 में 31.58 सेकेंड का समय निकालते हुए पांचवां स्थान हासिल कर सके, जबकि क्वालिफिकेशन की दो हीटों में वह नौवें स्थान पर रहे।
कुल आठ प्रतिभागियों को फाइनल में जगह मिली और सुयश अपने निकट प्रतिद्वंद्वी से मात्र 0.09 सेकेंड से पीछे रह गए।
आस्ट्रेलिया के मैथ्यू लेवी ने शीर्ष पर रहते हुए फाइनल में प्रवेश किया। लेवी ने 28.55 सेकेंड में 50 मीटर दूरी तय की।
कोलंबिया के कार्लोस सेरानो जाराटे (28.87 सेकेंड) दूसरे और चीन के जिंगांग वांग (28.89 सेकेंड) तीसरे स्थान के साथ फाइनल में पहुंचे।
सुयश रियो पैरालम्पिक की तैराकी स्पर्धा में भारत के एकमात्र प्रतिनिधि हैं।