मुंबई, 12 सितंबर (आईएएनएस)। बालों को रंगने की सोच के प्रति आज के जमाने की महिलाओं की सोच में आए बदलाव की प्रशंसा करते हुए अभिनेत्री सोनम कपूर ने सभी महिलाओं से अपने बालों को रंगने का आग्रह किया है।
लॉरियल पेरिस की ब्रैंड एम्बेसेडर सोमन का कहना है कि रंगों से उन्हें फैशन में अपने पसंदीदा परिधान के चयन के लिए आत्मविश्वास मिलता है।
लॉरियल ने हाल ही में डिजिटल तौर पर अपना अभियान कास्टिंग क्रीम ग्लोस लांच किया है।
सोनम ने अपने बयान में कहा, “रंग मेरे दैनिक कार्य-कलापों में आनंद की लहर भर देते हैं। मैं अपने जीवन को सिर्फ सफेद और काले रंग के साथ सोच भी नहीं सकती। आपके जीवन में ऊर्जा को लाने के लिए रंग सबसे अच्छा माध्यम हैं।”
अभिनेत्री का कहना है कि रंगों के माध्यम से उन्हें फैशन में उनके चयन में काफी मदद मिलती है।
इस अभियान को 10 सितंबर को ‘सोनम्स एप’ के जरिए लाइव जारी किया गया और 11 सितंबर को यह यूट्यूब चैनल पर भी जारी किया गया।