बार्सिलोना, 13 सितम्बर (आईएएनएस)। स्पेन के अग्रणी फुटबाल क्लब बार्सिलोना में शामिल हुए स्ट्राइकर पाको अल्सासेर ने कहा है कि वह क्लब में आकर काफी खुश हैं।
अल्सासेर बार्सिलोना में वालेंसिया से आए हैं।
बार्सिलोना ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर लिखा है, “मैं इतने बड़े क्लब में आकर काफी खुश हूं। यहां आना रोमांचक है।”
स्पेन की राष्ट्रीय टीम के लिए खेलने वाले अल्सासेर क्लब के साथ पांच सत्रों के लिए जुड़े हैं। उनके मुताबिक बार्सिलोना में विश्व के तीन सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइकर हैं।
उन्होंने कहा, “मेसी, नेमार और सुआरेज विश्व के तीन सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं। उनके साथ खेलना सौभाग्य की बात है।”
अल्सासेर इस सत्र में क्लब से जुड़ने वाले पहले स्ट्राइकर हैं। उन्होंने कहा कि बार्सिलोना में तालमेल बिठाना आसान होगा क्योंकि उनके टीम के खिलाड़ियों के साथ अच्छे रिश्ते हैं।
उन्होंने कहा, “मैं यहां कड़ी मेहनत करने, विनम्रता और पेशेवर खिलाड़ी के तौर पर यहां आया हूं।”