इस्लामाबाद, 13 सितम्बर (आईएएनएस)। पाकिस्तान के सिंध प्रांत में मंगलवार को बकरीद की नमाज के दौरान हुए एक आत्मघाती बम विस्फोट में 11 लोग घायल हो गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, शिकारपुर जिले के खानपुर इलाके में स्थित एक मस्जिद में बकरीद की नमाज के दौरान एक शख्स ने प्रवेश करने की कोशिश की। पुलिस ने प्रवेश द्वार पर ही तलाशी के लिए उसे रोक लिया। तभी उसने विस्फोटकों से भरी अपनी जैकेट उड़ा ली।
प्रशासन के अनुसार, इसके बाद एक अन्य आत्मघाती हमलावर ने मस्जिद में प्रवेश करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस के जवानों ने उसे रोक लिया। वह पुलिस की गोली से घायल हो गया। उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
घायलों में से तीन पुलिसकर्मी भी हैं। स्थानीय नागरिकों के अनुसार, बकरीद की नमाज के लिए सैकड़ों लोग मस्जिद में मौजूद थे।