ताइवान के मध्य मौसम ब्यूरो के मुताबिक, तूफान बुधवार या गुरुवार को देश में दस्तक दे सकता है।
तूफान सोमवार को प्रशांत सागर में सुपर तूफान में तब्दील हो गया।
मौसम विशेषज्ञों ने तूफान के दस्तक देने पर देश के दक्षिणपूर्वी और ग्रीन एवं ऑर्किड द्वीपों में तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है।
विशेषज्ञों ने तेज हवाएं चलने की वजह से बाशी समुद्र मार्ग, फोरमोसा स्ट्रेट और आसपास की जलसीमा में नौकाओं का संचालन बंद करने की सलाह दी है।