मनीला, 13 सितम्बर (आईएएनएस)। फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते के मादक पदार्थ रोधी अभियान के तहत पुलिस ने चार लोगों को मार गिराया।
समाचार एजेंसी एफे न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बिनोंदो जिले की झोपड़पट्टी में मादक पदार्थो के संदिग्ध सेवनकर्ताओं को पकड़ने के लिए छापेमारी की।
पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक, संदिग्ध मादक पदार्थो का सेवन करते पाए गए और उन्होंने गिरफ्तारी का विरोध किया, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें मार गिराया।
एक संदिग्ध को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां बाद में उसकी मौत हो गई।
वहीं संदिग्धों के परिजनों ने उनके मादक पदार्थो में किसी भी प्रकार की संलिप्तता से इनकार किया है।
कुछ स्थानीय लोगों ने पुलिस पर मादक पदार्थ रोधी नीति के नाम पर संदिग्धों की अन्यायपूर्ण तरीके से जान लेने का आरोप लगाया है।
पुलिस के मुताबिक, मादक पदार्थ रोधी अभियान में शनिवार से लेकर अब तक 21 लोगों को मार गिराया गया है। एक जुलाई को दुतेर्ते के सत्तासीन होने के बाद से लेकर अब तक इन अभियानों में कुल 1,487 लोगों को मार गिराया गया है।
पुलिस ने एक जुलाई से लेकर अब तक 17,679 कार्रवाई की है, जिनमें मादक पदार्थो का सेवन या तस्करी के 16,442 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि 7,10,55 लोगों ने समर्पण किया है, जो देश में मादक पदार्थो के सेवन व तस्करी की भयावहता को दर्शाता है।