टोरंटो, 14 सितंबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री स्कारलेट जॉनसन शौकिया गायकी वाले वीडियो गेम ‘कराओके’ की जबरदस्त प्रशंसक हैं।
वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट कॉ डॉट यूके’ के मुताबिक, स्कारलेट (31) का कहना है कि वह अपने काम और जिम्मेदारियों को भूलकर अपने पसंदीदा हिट पॉप गानों के साथ गुनगुनाना पसंद करती हैं।
टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में अपनी फिल्म ‘सिंग’ के प्रीमियर के दौरान स्कारलेट ने कहा, “मैं ‘कराओके’ की बड़ी प्रशंसक हूं। (मेरा पसंदीदा मिल गया है) यह फ्लीटवुड मैक या बिली जोएल हो सकते हैं। मैं बस इसे बहुत प्यार करती हूं।”
स्कारलेट का कहना है कि गायिका टेलर स्विफ्ट का गाना ‘शेक इट ऑफ’ उनका पसंदीदा पार्टी गाना है।
इस एनिमेटेड फिल्म के प्रीमियर में स्कारलेट, मैथ्यू मैकॉनगी, रीज विदरस्पून और टोरी केली के साथ शामिल हुईं।