जम्मू, 14 सितम्बर (आईएएनएस)। कश्मीर के राजौरी जिले में बुधवार को अज्ञात हमलावरों ने ईद-उल-अधा पर एक ऊंट की कुर्बानी देने के लिए मुस्लिम समुदाय के कुछ सदस्यों की पिटाई कर दी। इस घटना के बाद यहां तनाव व्याप्त हो गया है।
जम्मू, 14 सितम्बर (आईएएनएस)। कश्मीर के राजौरी जिले में बुधवार को अज्ञात हमलावरों ने ईद-उल-अधा पर एक ऊंट की कुर्बानी देने के लिए मुस्लिम समुदाय के कुछ सदस्यों की पिटाई कर दी। इस घटना के बाद यहां तनाव व्याप्त हो गया है।
पुलिस के अनुसार, यह घटना जम्मू क्षेत्र के राजौरी जिले के पालमा गांव में घटी, जब मुस्लिम लोग ईद के दिन मंगलवार को ऊंट की कुर्बानी दे रहे थे।
अधिकारियों ने कहा कि मुस्लिम बहुल इस जिले में पिटाई की इस घटना की खबर जैसे ही फैली, इलाके में तनाव व्याप्त हो गया और किसी भी अनहोनी को रोकने के लिए पुलिस की तैनाती कर दी गई।