मुंबई, 15 सितम्बर (आईएएनएस)। दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर और उनकी बेटी सोहा अली खान ‘इंडिया रनवे वीक ऑटम/विंटर 2016’ में रैंप वॉक करने के लिए तैयार हैं।
शर्मिला डिजाइनर रोहिणी गुगनानी और सोहा डिजाइनर श्वेता शारदा के लिए रैंप वॉक करेंगी।
सोहा ने कहा, “शारदा का संग्रह मेरी जैसी महिलाओं के लिए हैं, जो पूरी दुनिया की सैर करना पसंद करती हैं।”
गुगनानी अपने वस्त्र संग्रह में कानपुर, लखनऊ, फैजाबाद और अवध की ऐतिहासिक भव्यता से प्रेरित डिजाइन को पेश करेंगी।
डिजाइनर ने कहा, “मैं बहुत आभारी हूं कि शर्मिला टैगोर मेरे संग्रह का चेहरा बनने के लिए तैयार हो गई हैं। नवाबी शान और शैली का प्रतिनिधित्व उनकी बजाय कोई और नहीं कर सकता।”
इंडियन फेडरेशन फॉर फैशन डिवेलपमेंट द्वारा आयोजित यह फैशन शो 16 से 18 सितम्बर को त्यागराज स्टेडियम में चलेगा।