लॉस एंजेलिस, 15 सितम्बर (आईएएनएस)। अभिनेत्री ब्लेक लाइवली को अपनी फिल्म ‘द शैलोज’ के लिए सफेद शार्क्स के साथ शूटिंग करनी पड़ी। ब्लेक का कहना है कि उन्हें शार्क्स के साथ शूटिंग करने में डर नहीं लगा, बल्कि इसमें उन्हें काफी मजा आया।
लॉस एंजेलिस, 15 सितम्बर (आईएएनएस)। अभिनेत्री ब्लेक लाइवली को अपनी फिल्म ‘द शैलोज’ के लिए सफेद शार्क्स के साथ शूटिंग करनी पड़ी। ब्लेक का कहना है कि उन्हें शार्क्स के साथ शूटिंग करने में डर नहीं लगा, बल्कि इसमें उन्हें काफी मजा आया।
ब्लेक ने एक बयान में कहा, “शूटिंग के उन लम्हों में मुझे डर नहीं लगा..बल्कि उनमें मुझे मजा आया। मैं उन विशालकाय जीवों के साथ थी। यह आंखें खोलने वाला अहसास था क्योंकि मैं हमेशा से सफेद शार्क्स से डरती थी, लेकिन उनके साथ पानी में कुछ समय बिताने के बाद वे विशाल दैत्याकार जीव नहीं लगीं। वे बेहद खूबसूरत और शांत होती हैं।”
ब्लेक ने कहा, “फिल्म में मैं शार्क्स को हमलावर के रूप में नहीं देखती। शार्क्स शानदार जीव हैं, जो बस जीने की कोशिश करती हैं।”