मुंबई, 16 सितम्बर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री एमी जैक्सन लंदन फैशन वीक में वेल्स डिजायनर जेने पियरसन के लिए शो स्टॉपर की भूमिका में रैंप पर वॉक करेंगी।
एमी ने एक बयान जारी कर कहा, “मैं जेने को काफी दिन से जानती हूं और मुझे उनका काम बेहद पसंद है। यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि मुझे लंदन फैशन वीक में उनके लिए शो स्टॉपर बनने का मौका मिला है।”
एमी इसी हफ्ते लंदन के लिए रवाना होंगी और वहां से सीधे चेन्नई जाएंगी, जहां उनकी फिल्म रजनीकांत स्टारर ‘2.0’ की शूटिंग चल रही है।
एमी हाल में ही रिलीज हुई फिल्म ‘फ्रीकी अली’ में देखी गईं।