मुंबई, 16 सितंबर (आईएएनएस)। अपनी आगामी फिल्म ‘एम.एस. धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी’ रिलीज होने की तैयारी कर रहीं अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने फिल्म में अपने सह कलाकार सुशांत सिंह राजपूत की काफी प्रशंसा की है। कियारा का कहना है कि सुशांत एक बेहद शानदार कलाकार हैं।
कियारा ने एक बयान में कहा, “सुशांत एक बेहद शानदार अभिनेता हैं। पहले वह बेहद संकोची नजर आते हैं, लेकिन बाद में स्क्रीन पर खुलकर शानदार अभिनय करते हैं। व्यक्तिगत रूप से मुझे लगा कि हमारे दृश्य बेहद उभरकर आए हैं। निश्चित तौर पर उनके भीतर एक ऊर्जा है जो समान रूप से अच्छी प्रतिक्रिया के लिए प्रेरित करती है।”
कियारा ने कहा कि वह भविष्य में भी सुशांत के साथ काम करना पसंद करेंगी।
नीरज पांडे निर्देशित ‘एम.एस. धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी’ भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धौनी पर आधारित है।